वरुण ठाकुर – बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. दोपहर के 2 बजे तक 37.58 % तक मतदान होने की अपडेट जिला प्रशासन ने जारी किया । इस बार के चुनाव में जहाँ युवा से लेकर बुजुर्गों तक खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग बिल्कुल सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लग मतदान कर रहे हैं.
मतदान के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिये पोलटेक्निक कैम्पस स्थित बूथ संख्या 84 पर बनाये गये इको फ्रेंडली बूथ मतदातओं का खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां ई रिक्शा एवं जुट के बैग का इस्तेमाल कर लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति सचेत किया जा रहा है.
इसके अलावा यहां की सारी संचालन व्यव्स्था की कमान महिलाओं के हाथों में दी गई है. वहीं, पहले मतदान करने वाले मतदाताओं को पौधा देकर इसके संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया जाएगा.
चुनाव आयोग की इस पहल को सभी मतदाताओं ने सराहा है. वोट देने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि पर्यावरण के बिना हम अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं और उन्होंने भी पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया है.