पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीदी (ममता बनर्जी) पर जमकर निशाना साधा और सनसनीखेज दावा करते हए कहा कि ‘ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक से उनका संपर्क है और एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में आने के बाद वे तृणमूल कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के साथ आ जायेंगे।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयानबाज़ी के बाद तृणमूल कांग्रेस के अंदर इस समय गहमागहमी देखने को मिल रहा है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन का बयान :-
जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि ‘मोदी जी अब आप समझ चुके होंगे की जनता आपको भगाने वाली हैं। इसिलिए अब आप खरीद-बिक्री पर उतर आये है। अब आप एक्सपायर हो चुके है जोकि आपके बयान से साफ़ झलक रहा है।’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान :-
प्रधानमंत्री मोदी के दावे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया कि ‘मोदी के दिन अब पुरे हो गए।उनके खरीद-फरोख्त बयान से साफ़ दिखाई दे रहा है, यह और कुछ नहीं बीजेपी का राजनीतिक दिवालियापन है।’
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के श्रीरामपुर की रैली के दौरान दीदी के ऊपर तंज कसते हुए कहा था कि दीदी ने लोगों के साथ काफी विश्वासघात किया है। अब जमीन खिसक चुकी है, नतीजा आते ही विधायक भी साथ छोड़ जायेंगे।
40 विधायक वाली बात को पलटवार करते हुए दीदी ने कहा कि ‘उन्हें पता होना चाहिए कि वे पीएम हैं और जब वे बात करते है तो लोग सुनते है। राजनीतिक भाषण भी संस्कृति का हिस्सा है लेकिन मैं इस तरह की बात नहीं करती।’