Breaking News
Home / ताजा खबर / ममता बनर्जी के 40 विधायक भी छोड़कर भागेंगे – पीएम मोदी

ममता बनर्जी के 40 विधायक भी छोड़कर भागेंगे – पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीदी (ममता बनर्जी) पर जमकर निशाना साधा और सनसनीखेज दावा करते हए कहा कि ‘ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक से उनका संपर्क है और एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में आने के बाद वे तृणमूल कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के साथ आ जायेंगे।’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयानबाज़ी के बाद तृणमूल कांग्रेस के अंदर इस समय गहमागहमी देखने को मिल रहा है।

Image result for mamta banerjee

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन का बयान :-

जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि ‘मोदी जी अब आप समझ चुके होंगे की जनता आपको भगाने वाली हैं। इसिलिए अब आप खरीद-बिक्री पर उतर आये है। अब आप एक्सपायर हो चुके है जोकि आपके बयान से साफ़ झलक रहा है।’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान :-

प्रधानमंत्री मोदी के दावे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया कि ‘मोदी के दिन अब पुरे हो गए।उनके खरीद-फरोख्त बयान से साफ़ दिखाई दे रहा है, यह और कुछ नहीं बीजेपी का राजनीतिक दिवालियापन है।’

Image result for mamta banerjee

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के श्रीरामपुर की रैली के दौरान दीदी के ऊपर तंज कसते हुए कहा था कि दीदी ने लोगों के साथ काफी विश्वासघात किया है। अब जमीन खिसक चुकी है, नतीजा आते ही विधायक भी साथ छोड़ जायेंगे।

40 विधायक वाली बात को पलटवार करते हुए दीदी ने कहा कि ‘उन्हें पता होना चाहिए कि वे पीएम हैं और जब वे बात करते है तो लोग सुनते है। राजनीतिक भाषण भी संस्कृति का हिस्सा है लेकिन मैं इस तरह की बात नहीं करती।’

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com