Breaking News
Home / ताजा खबर / 200 टन वजन बोट को एक अंगुली से खींचकर बनाया रिकॉर्ड

200 टन वजन बोट को एक अंगुली से खींचकर बनाया रिकॉर्ड

एक खबर जॉर्जिया से आ रही जो आप को अचंभित कर देगा। शायद आपको यह करिश्मे से कम नहीं लगेगा। आपको बता दें कि पूर्वी यूरोप में स्थित देश जॉर्जिया में रहने वाले 42 साल के जियोर्जी ने 200 टन वजन बोट को एक अंगुली से खींचकर रिकॉर्ड रच दिया। किसी आम आदमी के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, लेकिन यह सच्चाई है कि 42 साल के जियोर्जी ने उंगली से बोट को खींचकर इतिहास बना दिया।

Image result for जियो दर्जी ने 200 टन वजन बोट

जॉर्जियन रिकॉर्ड फेडरेशन के मुताबिक यह अबतक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले ऐसे रिकॉर्ड किसी ने नहीं बनाए हैं और न ही कभी इस तरह का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। पहली बार किसी शख्स ने 40 सेकंड में 5 मीटर तक बोट को खींचकर इतिहास रचने में सफल रहा है।

जिओर्जी के इस इतिहास को गिनीज बुक में शामिल करने की बात भी कही जा रही है। इसके लिए इस इवेंट के वीडियो फुटेज भी भेज दिए गए हैं। बड़े-बड़े नयाब काम के लिए कई लोगों के नाम भी गिनीज बुक में शामिल हो चुका है।

Image result for जियो दर्जी ने 200 टन वजन बोट

जिओर्जी के इस इस उपलब्धि के लिए उन्हें सोशल मीडिया के तरफ से बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया के लोगों ने उनको ढेर सारा बधाई और प्यार भेजा है।

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com