प्रियंका गांधी ने ट्ववीट कर मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली मौजूदा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी। जीडीपी ग्रोथ है, ना रूपये की मजबूती। रोजगार गायब है,अब तो साफ करो की अर्थव्यवस्था नष्ट कर देने कि ये किसकी करतूत है?
GDP विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है।
न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती। रोजगार गायब हैं।
अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?#EconomicSlowdown#EconomyCrisis
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 31, 2019
आपको बता दे प्रियंका ने हाल ही के दिनों में बीजेपी सरकार पर हमले तेज कर दिए। वह अब ट्वीटर के माध्यम से अक्सर ही बीजेपी शासित सरकारों को घेरती रहती है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुए सर्वे में यह साफ तौर पर देखा गया था विश्व रैंकिंग देश अर्थव्यवस्था में गिरावट हुई है। एक साल पहले 2018-19 की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8 फीसदी के उच्च स्तर पर थी, जबकि जनवरी से मार्च 2019 की तिमाही में वृद्धि दर 5.8 फीसदी दर्ज की गई थी।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR