शिवहर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में बाढ़ राहत को लेकर एक विशेष बैठक की जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एडीएम, श्री शम्भु शरण, एसडीएम मोहम्मद आफाक अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, शिवहर प्रखंड प्रमुख प्रहलाद प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर हाशमी सहित शिवहर प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, सरपंच, नगर पंचायत और वार्ड सदस्य गण आदि मौजूद हुए।
https://www.youtube.com/watch?v=70bQwkSpSEk
बैठक में डीएम ने आज स्पष्ट किया है कि मकानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त मकानों का आवेदन एवं फोटो के साथ ही सूची में शामिल किया जाएगा जबकि आंशिक क्षति ग्रस्त एवं पूर्ण छतिग्रस्त वाले मकानों को फोटोग्राफी के साथ ही सूची ली जाएगी। तत्पश्चात राहत राशि देने का काम किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति को अगर दो जगह मकान बना हुआ है फिर भी कहीं एक जगह ही नाम होना चाहिए तथा एक जगह का ही राहत राशि दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में डीएम ने कहा है कि पिछले साल की तरह महीनों तक राहत राशि नहीं दी जाएगी, इस बार वर्ष 2017 के सूची के आधार पर ही कल तक उनके खाते में राहत राशि भेजी जा रही है।
छूटे हुए लोगों को तथा नए बाढ़ प्रभावित लोगों को इस हफ्ते से लेकर अगले हफ्ते यानि रविवार तक हर हाल में उनके खाते में बाढ़ राहत राशि भेज दी जाएगी।डीएम ने एक सवाल के जवाब में बताया है कि चावल, दाल, चुरा, गुड, गेहूं के बदले हम ने बाढ़ प्रभावित लोगों को तक्षण खाना खिलाया था अब बाढ़ प्रभावितों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली राहत राशि सीधे पटना से बाढ़ प्रभावितों के खाते में भेजा जाएगा इसलिए गड़बड़ी का सवाल ही नहीं होता है।
https://www.youtube.com/watch?v=qQ7inNHBdbI
शिवहर से मोहम्मद हसनैन