सेंट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय: बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है। इस रैली को लेकर एनडीए गठबंधन के सभी नेता पटना के गांधी मैदान में पहुंच चुके है। वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी भी मंत्र पर पहुंच चुके है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बेगुसराय पहुंचे थे। जहां से उन्होंने पटना मेट्रो और बेगुसराय में फर्टिलाइजर फैक्ट्री को फिर से शुरू किया है।
जानकरी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं। स्टेज पर सभी नेता मौजूद है। संकल्प रैली के लिए गांधी मैदान पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है। इस रैली को लेकर पटना के गांधी मैदान में सुबह से ही लोगों का हुजूम जुटने लगा है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दोपहर करीब 11.50 बजे मंच पर पहुंचें। बता दें कि पीएम नई दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना पहुंचे। रैली के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी रैली को संबोधित करेंगे। 2013 में हुंकार रैली के करीब छह साल बाद उसी गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी एक बार फिर रैली को संबोधित करेंगे। एनडीए की संकल्प रैली भाजपा, जदयू और लोजपा तीनों दलों ने मिल कर आयोजित की है।