दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर का नया फीचर लांच किया गया है। यह नया फीचर लोगो के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह फीचर ट्वीटर यूजर्स की एक्सपीरियंस बढ़ाने और प्राइवेसी को बेहतर बनाने लिए बनाया गया है। इस नए फीचर का नाम हाइड रिप्लाई दिया गया है। इस फीचर का खास फायदा है यह कि यूजर्स अपनी इस बात पर नियंत्रण रखने की आज़ादी होगी ताकि उनका रिप्लाई और ट्वीट किसे दिखाना है या किससे छुपाना है ।
यह यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक बेहतर कदम माना जा रहा है। फ़िलहाल इस फीचर को केवल कनाडा में ही लाइव किया गया है। इसे बाकी देशो में पेश किया जायेगा हलाकि की इस ट्वीटर के नए फीचर्स का फायदा बाकी देशो के यूजर्स तक कब पहुंचेगा यह अभी कन्फर्म नहीं किया जा सका। फिलहाल खबर इस फीचर को जल्दी ही दुनियाभर के ट्विटर यूजर्स तक पेश किया जायेगा। यह फीचर यूजर को किसी पोस्ट पर किये गए रिप्लाई को छुपाने का मौका देगा। इस फीचर को इनेबल करने के लिए ट्वीट के साथ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। हालांकि यह विकल्प यूजर्स को नहीं दिया जाएगा कि वो अपने ही रिप्लाई बटन को हाइड कर सके। कोई भी यूजर्स हमेशा के लिए रिप्लाई को नहीं छुपा पाएंगे। ट्वीटर यूजर्स पे ज़्यदातर लोग इस बात को लेकर किसी के रिप्लाई करने पर लोगो द्वारा ट्रोल किये जाने से परेशान रहते थे। इस फीचर का यही बड़ा फायदा है कि रिप्लाई हाइड करने से आपके ट्रोल होने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।