Breaking News
Home / ताजा खबर / Modi का एनडीए बनाम विपक्षी एकता!

Modi का एनडीए बनाम विपक्षी एकता!

वर्ष 2024 में होने वालें लोकसभा चुनाव के सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं। एकजुट होकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चुनौती दे रहा हैं। गौरतलब है कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव से लेकर फारूक अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेताओं मोदी हटाओ विचार पर मंथन कर रहें हैं।

दूसरी और मोदी (Narendra Modi) की भाजपा ने राजग में 38 दलों के शामिल होने का दावा कर विपक्षी दलों को जवाब दिया हैं। आप को बता दें, भाजपा अध्यक्ष जेपी ने कहा कि मंगलवार को राजग की बैठक में शामिल होने के लिए 38 दलों ने सहमति दे दी है और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। नड्डा ने राजग की बैठक में आने वाली पार्टियों का विवरण नहीं दिया है, लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि इन पार्टियों के बारे में बैठक के दौरान पता चल जाएगा।

इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआइ के दुरुपयोग के विपक्ष के आरोपों के बारे में जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड का केस तो मोदी सरकार के पहले का है, जिसमें दोनों जमानत पर हैं। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की मनी लांड्रिंग की जांच स्वाभाविक प्रक्रिया के तहत हुई।

आप को बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक आज यानि मंगलवार को होगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसमें बिहार की हम, वीआईपी, लोजपा, रालोकपा, शिवसेना, राकांपा (अजीत पवार गुट), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल, निषाद पार्टी जैसे दलों के अलावा पूर्वोत्तर और दक्षिणी भारत से कई छोटे-छोटे दल शामिल हैं।

About News Desk

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com