छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं बीजेपी विधायक पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसमें विधायक के साथ 4 जवान शहीद हो गए। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में होने वाला हैं, जिसको लेकर बीजेपी विधायक चुनाव प्रचार करने में जुटे थे।
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि ‘घटना को अंजाम 5.30 के बीच कुआंकोंडा इलाके के श्यामगिरी क्षेत्र में किया गया, जब भीमा मंडावी चुनावी प्रचार करके लौट रहे थे तब नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की बुलेटप्रूफ़ गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया जिसमें विधायक मंडावी और उनकी सुरक्षा में तैनात 4 जवान शहीद हो गए हैं ।’
आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस ने चेतावनी दिया था, लेकिन विधायक ने यह कहकर बात को टाल दिया कि ‘ये मेरा इलाका हैं और यहां के लोगों से मैं अवगत हूं।’ बताया जा रहा हैं कि ब्लास्ट के बाद विधायक पर नक्सलियों ने गोलियां भी बरसाई फिर धारदार हथियार से वार भी किया। पुलिस के अनुसार घटना के बाद बीजेपी के सुरक्षा में तैनात जवानों का हथियार भी नक्सलियों अपने साथ ले भागे।
घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘दोषी बख्शा नहीं जायेगा जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।’
आपको बता दें कि मंडावी 2008 में दंतेवाड़ा सीट से पहली बार विधायक बने थे। 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा से हार गए थे। 2018 में वह फिर जीते। वह बस्तर संभाग से भाजपा के इकलौते विधायक थे। विधानसभा में उप नेताप्रतिपक्ष और भाजपा के आदिवासी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे।
Posted By : Rupak J
https://youtu.be/N4l2v6PhkoI