Breaking News
Home / ताजा खबर / AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग , चारों तरफ मची अफरा-तफरी

AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग , चारों तरफ मची अफरा-तफरी

एम्स के ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई। इससे ट्रॉमा सेंटर में चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. उसकी चपेट में कई मरीज आ गए। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड का 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। करीब आधे घंटे बाद आग को काबू पाया गया। धुएं के कारण ऊपरी तल को मरीजों से खाली कराया गया है।

सफदरजंग हॉस्पिटल के पास वाले ट्रॉमा सेंटर में फर्स्ट फ्लोर के ऑपेरशन थिएटर में आग लगी है। रविवार शाम 6 बजकर 12 मिनट पर फायर बिग्रेड को कॉल की गई। मौके पर फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पूरी बिल्डिंग में आग केवल फर्स्ट फ्लोर में लगी थी, जहां करीब 200 से 300 लोग थे।
आग ऑपरेशन थिएटर वाली बिल्डिंग के भूतल में लगी है, जिसमे 6 ऑपरेशन थिएटर हैं। आग लगने के समय 3 ऑपरेशन थिएटर चालू थे, जिनमें मरीजों का ऑपरेशन चल रहा थे।

About Chandani Kumari

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply