उत्तर प्रदेश के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगें .
सपा के प्रवक्ता राजेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक आजम खान रामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरनें वाले है. बता दें कि यह इस सीट से पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह सांसद है लेकिन पार्टी इस बार मुलायम सिंह को मैनपुरी से टिकट दिया है और अभी मैनपुरी से सांसद तेजप्रताप सिंह यादव है
इस बार उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. एसपी 37, बीएसपी 38 और आरएलडी 3 सीटों पर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि दो सीटों (अमेठी और रायबरेली) पर गठबंधन ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.