कश्मीर में आर्टिकल 370 और धारा 35 (A) हटने के बाद पाकिस्तान हरकत में आ गया। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिल्ली से चलकर अटारी तक चलने वाली ट्रेन पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि भारत से पाकिस्तान तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन अब 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानियों को अपने मुल्कों में छोड़ अब अटारी स्टेशन से दिल्ली रवाना हो गई है। समझौता एक्सप्रेस जिससे आम तौर पर मेत्री एक्सप्रेस बोला जाता है जो दिल्ली से अटारी के बीच चलती है। जिससे अनुच्छेद 370 और धारा 35(A) हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने रद्द कर दी थी।
समझौता एक्सप्रेस सुबह आठ बजे दिल्ली स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, पर समय से चार घंटे पहले पहुंच गई। पाकिस्तानी ड्राइवर और गार्ड ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर अपने मुल्क लौट गए थे। जिसके बाद भारतीय ड्राइवर अटारी स्टेशन से ट्रेन को दिल्ली लेकर रवाना हो गई और सुबह दिल्ली स्टेशन पहुंच गई।
Written by: Ayushi Garg
https://www.youtube.com/watch?v=XCRlWxnM53c