उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में कल रात से अनेक स्थानों पर बादल फटने से बारिश ने मचाई भयानक तबाही। पानी के तेज बहाव के साथ बीती रात मां-बेटी सहित तीन व्यक्ति लापता हो गए, साथ ही दर्जनों मकान दुकान खेत और फसल को हुआ भारी नुक्सान बड़ी सख्या में मवेशी भी पानी में बह गये। ये घटना चमोली जिलेे के फल्दिया गांव की है।
जिला प्रशासन ने अपनी टीम को फौरन उस स्थान पर बचाव कार्य के लिये भेज दिया पर अफ़सोस मां और बेटी को अभी तक खोजा नहीं जा सका। आपदा को गंभीरता से लेते हुए जिले के राज्य प्रतिवादन बल एसडीआरएफ पुलिस वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गये है। फिलहाल मौजूदा बाढ़ से खराब हालात को देखते हुए दर्जन परिवार को स्कूल की इमारतो में स्थानांतरित किया गया है। टिहरी जिले में बादल फटने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से जिला क्षेत्र गावों में चारो तरफ पानी पानी भर गया है। पुलिस ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य पहुंचाने के लिए टीम भेज दी गयी है। वंहा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगो को संयम बनाये रखने को कहा। साथ ही उम्मीद दिलाई बाढ़ आपदा मुश्किल के हालात से निपटने के लिए सरकार के हर राहत मुहैया कराने के लिए तैयार है।
WRITTEN BY- RSHU TOMAR