Breaking News
Home / अपराध / वृंदावन के भव्य प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

वृंदावन के भव्य प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

आगरा के वृन्दवन मार्ग पर स्थित प्रेम मंदिर को उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद बीती शाम जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। राधा कृष्ण के  इस भव्य मंदिर का निर्माण कृपालु महाराज ने करीब 54 एकड़ भूमि पर लगभग सौ करोड़ रुपए की धनराशि से कराया है। 11 वर्ष में बनकर तैयार हुए इस मंदिर का लोकापर्ण 2012 में किया था। इस मंदिर में लगभग 94 खम्भे है। इस मंदिर का निर्माण इटैलियन संगमर का इस्तेमाल किया गया है।

Image result for वृंदावन के भव्य प्रेम मंदिर IMAGES

 


आपको बता दे बीते शाम एक जानकारी मिली थी किसी अनजान नंबर से कॉल आया जिसने  राधा- कृष्ण भव्य  प्रेममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी । तभी इस बात को लेकर हड़कंप मच गया था। सर्विलांस के आधार पर तलाशी के बाद मालूम हुआ यह नंबर मुन्ना नाम के युवक है मगर मामला उलझ गया जब उसने कहा मेरा फ़ोन खो गया वह किसी अन्य व्यक्ति की कॉल थी। हलाकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुलभ माथुर ने बताया धमकी देने वाले युवक को पकड़ लिया गया उससे पूछताछ की जारी है फ़िलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है। हलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है आखिर धमकी किसने दी थी।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply