कर्नाटक में तुमकुर स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डा. शिव कुमार स्वामी का 111 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पुरे कर्नाटक में शोक का माहोल छा गया है। शिव कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी मठ में चल रहा था। शिव कुमार के निधन के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने तिन दिन के शोक का एलान किया है। इसके साथ ही 22 जनवरी को पुरे राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर शिव कुमार स्वामी की मौत पर दुख जताया है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विट करके स्वामी को श्रद्धांजली दी। गौरतलब है कि कर्नाटक राजनीति में सिद्धगंगा मठ और यहां के महंत श्री शिवकुमार स्वामी का काफी प्रभाव रहता है।
HH Dr. Sree Sree Sree Sivakumara Swamigalu remained at the forefront of ensuring better healthcare and education facilities for the marginalised.
He represents the best of our traditions of compassionate service, spirituality and protecting the rights of the underprivileged. pic.twitter.com/Tp6o5ULU2d
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2019
यहां तक की पीएम मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गांधी परिवार तक सभी उनका सम्मान करते थे। सभी उनका हाल-चाल जानने के लिए मठ पर आते ही रहते थे। सोमवार को कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा, सदानंद गौड़ा, शिवकुमार स्वामी का हालचाल जानने पहुंचे थे. इससे पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर मठ भी यहां का दौरा कर चुके है।
I am sorry to hear about the passing of Shivakumar Swami Ji, Pontiff of the Siddaganga Mutt. Swami Ji was respected & revered by millions of Indians, from all religions & communities. His passing leaves behind a deep spiritual void. My condolences to all his followers.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2019
आपको बता दें कि पिछले महिने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्वामी के पित्ताशय और यकृत की बाईपास सर्जरी की गई थी। बाद में उनको बेंगलुरु लाया गया था। वहां से उन्हें तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जंहा पर उनका निधन हो गया।