उत्तर प्रदेश एक ही स्थान पर सर्वसधिक संख्या में निःशुल्क पौधे वितरण का विश्व रिकार्ड बंनाने जा रहा है। यह जानकारी राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने गुरूवार को दी।
उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में नौ अगस्त को वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत एक ही दिन में 22 करोड़ पौधे रोपित किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश द्वारा आठ घण्टे में एक ही स्थल पर सर्वाधिक सख्या में निःशुल्क पौध वितरित किये जाने का विश्व रिकार्ड बनाया जा रहा है। इस उपलब्धि को गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल करवाने की कार्रवाई की जा रही है। वन मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती को यादगार बनने के लिए 9 अगस्त को गांधी जी की प्रिय वृक्ष प्रजातियों- आम, बरगद, नीम , साल, महुआ, कल्प वृक्ष, सहजन आदि का रोपण कर गांधी उपवन की स्थापना की जा रही है। वृक्ष रोपण की इस नई पहल के इस कदम से देशभर से तारीफ मिल रही है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR