दरसल एक पत्रकार ने सलमान खान पर और उनके के बॉडीगार्ड पर बीच सड़क पर गाली -गलौज ,मारपीट ,धमकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पत्रकार अशोक पांडेय जो की जो JK24x7 न्यूज चैनल महाराष्ट्र में हेड है
पत्रकार अशोक पांडेय ने अँधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में सलमान खान के खिलाप भारतीय दंड साहिता की धारा 323,392, 426 और 506के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी 12 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।
खबर के मुताबिक यह मामला 25 अप्रैल मुंबई का है जब रात में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड के साथ साईकिल पर सैर कर रहे थे जब उस वक्त पत्रकार अशोक पांडेय अपने कैमरामैन के साथ जुहू कांदिवली जा रहे थे तभी अचानक से उन्होंने सलमान खान को देखा तो उन्होंने अपने कैमरामैन से सलमान खान का वीडियो बनाने को कहा इसके बाद सलमान की नज़र कैमरामैन पे पड़ी तो उन्होंने बॉडीगार्ड को इशारा करते हुए कैमरा छीनने को कहा इसका बिरोध करने पर मारपीट भी की धमकी देने लगे।
पत्रकार अशोक पांडेय के मुताबिक़ उन्होंने बताया सलमानखान की वीडियो बनाने के लिए उनसे पहले पूछा गया इसके बावजूद भी उनके साथ के लोगो ने मारपीट की और फोन छीनकर डाटा डिलीट करने की कोशिस की।
पत्रकार ने आरोप लगाया की पहले उन्होंने डीएम नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी ,जिसे सलमान रौब रुतबा देखते हुए पुलिस ने कोई कार्यवाई न करते हुए शिकायत को अनसुना कर दिया था फिर इसके बाद पत्रकार अशोक पांडेय ने अँधेरी के लोअर कोर्ट में आपराधिक शिकायत याचिका की सुनवाई की गयी। मामले की तफ्तीश जारी है अभी।