Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / संजय झा को टिकट नहीं मिलने पर कई समर्थक छोड़ देंगे जेडीयू

संजय झा को टिकट नहीं मिलने पर कई समर्थक छोड़ देंगे जेडीयू

फखरे आलम/दरभंगा  17 मार्च : लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद अब नेताओं के साथ साथ आमजनों में भी बचैनी बढ़ गई है। दरभंगा लोकसभा सीट एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है क्योंकि विकास पुरूष कहलाने वाले संजय झा जो पूर्व से ही दरभंगा सीट के दावेदारी के लिए लगातार क्षेत्र में मेहनत करते नजर आ रहे थे उनकी दावेदारी को अचानक खत्म कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार अब दरभंगा में एनडीए से बीजेपी अपने उम्मीदवार के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक बेनीपुर गोपाल जी ठाकुर को टिकट देने की घोषणा कर चुकी है लेकिन इस खबर पर संजय झा के समर्थक व जेडीयू कार्यकर्ता पूरी तरह भड़क उठे हैं सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर देखने और सुनने को मिल रहा है कि अगर संजय झा को दरभंगा से टिकट नहीं मिला तो हम नोटा दबाएंगे साथ जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जगह जगह बैठक कर नीतीश कुमार तक बात पहुंचाई है कि दरभंगा से किसी भी हाल में संजय झा को ही टिकट मिलना चाहिए यही नहीं समर्थकों का एक ही नारा है कि संजय झा ही एक विकल्प वरना मिथिलांचल से एनडीए होगा ध्वस्त।वहीं मनीगाछी प्रखंड के जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर राम व अन्य कार्यकर्ताओं ने एक बैठक में निर्णय लिया कि संजय झा को टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से सामुहिक रूप से इस्तीफा दिया जाएगा।उधर बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ रही है।

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com