सेंट्रल डेस्क दीपक खाम्बरा- पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से देशभर के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी लोगों को निशाना बनाए जाने की खबर आ रही है, इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार और 11 राज्यों को नोटिस जारी किया है और हमले के मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी दिए है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा है कि राज्य कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं, भीड़ द्वारा हिंसा के मामलों को देखने के लिए बने नोडल ऑफिसर भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा,भीड़ द्वारा लोगों की पीट पीट कर की गई हत्या के मामलों से निपटने से लिए नियुक्त नोडल अधिकारी पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमलों के मामलों को देखेंगे।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मसले पर केंद्र के अलावा जिन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी है, वो हैं- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर। अब इस मामले में सुनवाई 27 फरवरी को फिर होगी।