दिवाली के बाद से ही राजधानी में प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी, गैर सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पांच नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण पर एक जबरदस्त तंज भरा ट्वीट किया है।
थरूर ने एक फोटो ट्वीट की है जिस पर सिगरेट का पैकेट बना है और उसमें सिगरेट के साथ ही कुतुब मीनार निकलता भी देखा जा सकता है। इसी तस्वीर पर ऊपर की ओर लिखा है कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में.. कुछ दिन तो गुजारो Delhi-NCR में..- दिल्ली टूरिज्म। उसी तस्वीर में नीचे लिखा है डेल्ही इज इंजरियस टू हेल्थ यानी दिल्ली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2019
शशि थरूर के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, आज बहुत दिनों बाद उससे बात हुई, उसने पूछा: “कैसे हो?” मैंने कहा: “आंखों में चुभन, दिल में जलन, सांसें भी हैं कुछ थमी-थमी सी, है हर तरफ धुआं-धुआं” उसने कहा: “अभी तक मेरे इश्क में हो?” मैंने कहा: “नहीं, DELHI में हूं”
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सब राजनीतिक दल मिलकर प्रदूषण को कम करने का प्रयास कीजिए। आज दिल्ली में है कल किसी और जगह पर ये हो सकता है।’
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2019
बता दे की ईपीसीए से प्रदूषण के खतरनाक स्तर के संबंध में अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्कूलों में 2 से 5 नवंबर तक अवकाश की घोषणा की। उन्होंने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि इन स्कूलों में दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और सहायता प्राप्त स्कूल शामिल होंगे।
वर्तमान में दिल्ली में 13 जिले हैं जिनमें 29 जोन हैं। इन सभी जोन में 1023 सरकारी स्कूल हैं और 2761 निजी स्कूल हैं। सरकारी स्कूलों में करीब 16 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं, जबकि अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी लाखों में हैं। फिलहाल इन स्कूलों को 6 नवंबर को खोलने के लिए निर्देश दिए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=O45eHvdk0xw&t=18s