सेंन्ट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय : 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर उलटी गिनती शरू हो चुकी है। बीजेपी 2019 को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक स्ट्रेटर्जी लेकर सामने आ रही है। इसी बीच आज बीजेपी ने मेंरा परिवार भाजपा परिवार अभियान की शुरू आत की है। बीजेपी का लक्ष्य इस कार्यक्रम से देश भर के घरों में बीजेपी को पहुंचाना है। आज अहमदाबाद से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान की शुरूआत की है।
मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान की शुरूआत आज अमित शाह ने अहमदाबाद से की है। उन्होंने अपने घर पर भाजपा का स्टीकर लगाकर और झंडा फहराकर इस अभियान की शुरूआत की है। वही इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आनेवाले 3 मार्च को पूरे देश के हर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकता बाइक रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली के जरिए बीजेपी पूरे देश में विजय संकल्प यात्राा निकालेगी।
BJP President Amit Shah at the flagging off of #MeraParivarBhajapaParivar campaign in Ahmedabad: On 3rd March, over 3 crore motorcycles will campaign in every Vidhan Sabha constituency across the country for Vijay Sankalp rally. #Gujarat pic.twitter.com/LzpiAAcLJ9
— ANI (@ANI) February 12, 2019
अमित शाह ने कहा कि मैं देश के हर कोने में घूमा हूं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक, असम से गुजरात तकै मैने देखा है कि लोग मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी के लिए मैने लोगों की आंखो में जनसमर्थन देखा हैं।अमित शाह ने इस दौरान बंगाल का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता दीदी दबाने से बीजेपी दबती नहीं है। दबाने से बीजेपी और निखर कर सामने आती है।
आपको बतादे कि इससे पहले बीजेपी की ओर से अपने आफिसियल ट्ववीटर अकाउंट पर एक बीडियो पोस्ट किया था। जीसमें अमित शाह ने ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से आह्वाहन किया था। अमित शाह ने यह भी कहा था कि इस अभियान से हमारा लक्ष्य देश के हर घर को बीजेपी से जोड़ा है।
BJP President Amit Shah in Ahmedabad: Main desh bhar mein ghuumta hoon. Northeast se lekar Kanyakumari tak aur Assam se lekar Gujarat tak, desh ki janata Narendra Modi ji ke sath chhattan ki tarah khadhi hai. Jan samarthan logon ki aankhon mein dikhai padta hai. #Gujarat pic.twitter.com/24Z6ERxiyc
— ANI (@ANI) February 12, 2019
BJP President Amit Shah in Ahmedabad: Main iss manch se Bengal ki mukhyamantri sushree Mamata Banerjee ko kehna chahta hun Mamata didi dabane se kabhi BJP dabti nahi hai, dabane se BJP aur nikhar kar aati hai. pic.twitter.com/AssDVNAUsd
— ANI (@ANI) February 12, 2019
आपको बता दें कि बीजेपी 2019 के चुनावों से पहले देश के हर घर में अपनी पहुंच बनाना चाहती है। बीजेपी कोई भी मोका खोना नहीं चाहती है। यहीं कारण है की बीजेपी बहुत सोच समझ कर अपनी रणनीति तय कर रही है। ताकी लोकसभा चुनावों से पहले वो देश के हर घर में अपना वोट सुनिश्चित कर सके।