Breaking News
Home / ताजा खबर / बीजेपी ने शुरू किया #MeraParivarBhajapaParivar अभियान, चुनाव से पहले हर घर में पहुंच बनाने की है रणनीति

बीजेपी ने शुरू किया #MeraParivarBhajapaParivar अभियान, चुनाव से पहले हर घर में पहुंच बनाने की है रणनीति

सेंन्ट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय : 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर उलटी गिनती शरू हो चुकी है। बीजेपी 2019 को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक स्ट्रेटर्जी लेकर सामने आ रही है। इसी बीच आज बीजेपी ने मेंरा परिवार भाजपा परिवार अभियान की शुरू आत की है। बीजेपी का लक्ष्य इस कार्यक्रम से देश भर के घरों में बीजेपी को पहुंचाना है। आज अहमदाबाद से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान की शुरूआत की है।

मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान की शुरूआत आज अमित शाह ने अहमदाबाद से की है। उन्होंने अपने घर पर भाजपा का स्टीकर लगाकर और झंडा फहराकर इस अभियान की शुरूआत की है। वही इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आनेवाले 3 मार्च को पूरे देश के हर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकता बाइक रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली के जरिए बीजेपी पूरे देश में विजय संकल्प यात्राा निकालेगी।

अमित शाह ने कहा कि मैं देश के हर कोने में घूमा हूं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक, असम से गुजरात तकै मैने देखा है कि लोग मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी के लिए मैने लोगों की आंखो में जनसमर्थन देखा हैं।अमित शाह ने इस दौरान बंगाल का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता दीदी दबाने से बीजेपी दबती नहीं है। दबाने से बीजेपी और निखर कर सामने आती है।

 

आपको बतादे कि इससे पहले बीजेपी की ओर से अपने आफिसियल ट्ववीटर अकाउंट पर एक बीडियो पोस्ट किया था। जीसमें अमित शाह ने ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से आह्वाहन किया था। अमित शाह ने यह भी कहा था कि इस अभियान से हमारा लक्ष्य देश के हर घर को बीजेपी से जोड़ा है।

 

आपको बता दें कि बीजेपी 2019 के चुनावों से पहले देश के हर घर में अपनी पहुंच बनाना चा​हती है। बीजेपी कोई भी मोका खोना नहीं चाहती है। यहीं कारण है की बीजेपी बहुत सोच समझ कर अपनी रणनीति तय कर रही है। ताकी लोकसभा चुनावों से पहले वो देश के हर घर में अपना वोट सुनिश्चित कर सके।

 

About News10India

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com