कंगना एक बार फिर अपने जाने पहचाने अंदाज मैं जनता के सामने आयीं, इस बार कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बॉलीवुड मैं चल रही गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाई
बॉलीवुड गैंग और मल्टीप्लेक्स मालिकों को कटघरे में खड़ा करते हुए, कंगना ने अपनी आपबीती बताई, इस मामले में कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस महामारी के दौरान अगर सबसे ज्यादा कोई काम ठप्प पड़ा है किसी को नुकसान हुआ है तो वह है एक्टिंग की दुनिया के लोग और फिल्में बनाने वाले निर्देशक निर्माता। उनका कहना है कि बहुत मुश्किल से बहुत परेशानियां झेल कर उन्होंने 90 करोड़ की लागत वाली एक फिल्म बनाई जिसके लिए उन्हें सिर्फ दो हफ्तों का विंडो मिला,
लेकिन जब उनकी निर्माता फिल्म लेकर के थिएटर वालों के पास गए तो न जाने क्यों और क्या कारण था उन्होंने उसे एक्सेप्ट करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि हम दो हफ्ते का विंडो स्वीकार नहीं कर सकते, कम से कम चार हफ्तों का होना चाहिए। उनका कहना है कि उनकी फिल्म लगभग 3 भाषाओं में है जिसके लिए उन्होंने और उनके निर्माता ने साउथ के थियेटर्स में भी कोशिश की लेकिन चार हफ्ते का विंडो देने के बावजूद भी उन्होंने कई तरह के बहाने बनाए कि उनका किसी और के साथ कॉन्ट्रैक्ट है यशराज की फिल्म लेंगे वगैरा-वगैरा और उन्होंने भी इनके फिल्म को चलाने से मना कर दिया।
आगे कंगना राणावत ने कहा है कि अभी इस तरीके से किसी भी कॉन्ट्रैक्ट की वजह से या किसी भी थिएटर के बहकावे में आने की वजह से यह फिल्म लेने से इंकार कर रहे हैं। हमारी फिल्म चलाने से इंकार कर रहे हैं, किसी भी स्वतंत्र निर्माता को आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं। खुदाना खासता कल को कोई परेशानी हो जाए या इनके थिएटर का कुछ नुकसान हो जाए तब तो यही कोशिश करेंगे कि छोटी से छोटी फिल्म भी कैसे भी करके मिल जाए जिसे अपने थिएटर पर चला सके। आगे का कहना है कि जिन कॉन्ट्रैक्ट की बात कर रहे हैं अगर उनकी फिल्म चली ही नहीं थिएटर में तो इन्हें तो बंद करना ही पड़ेगा, तभी नुकसान नहीं होगा क्या। तब यह नहीं सोचेंगे कि यह फिल्म तो 1 हफ्ते भी नहीं चली हमें तो 4 हफ्ते का विंडो चाहिए था।