सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पी चिदंबरम से मिलने नई दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं। पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेज दिया था।
पी चिदंबरम को 21 अगस्त को INX मीडिया मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। चिदंबरम के बेटे, कार्ति ने भी सोमवार को जेल में उनसे मुलाकात की।
कांग्रेस ने माना है कि केंद्र सरकार द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी एक चुड़ैल का शिकार है। दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष पी चिदंबरम के वकीलों द्वारा जमानत याचिका दायर की गई है।
हालांकि, सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को इस आधार पर जमानत देने का विरोध किया है कि यह “भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के खिलाफ” होगा।
हम आपको बता दे इस मामले पर आज सुनवाई होगी। INX मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CBI और ED दोनों द्वारा चिदंबरम की जांच की जा रही है।
Written by: Ayushi Garg
https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=102s