इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद अब डीजीजीआई की टीम ने समाजवादी नेता और एमएलसी पुष्पराज जैन के आवास पर छापेमारी की है।बता दें कि डीजीजीआई की टीम ने शुक्रवार 31 दिसंबर की सुबह 7 बजे पम्पी जैन और मलिक मियां के आवास और फैक्ट्री पर छापेमारी की है।वहीं पुष्पराज जैन पर आईडी रेड पर सपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जनता सब देख रही है है वोट से जवाब देगी।
अखिलेश यादव के करीबी है पुष्पराज जैन
आपको बता दें कि इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी है और कुछ समय पहले ही उन्होंने समाजवादी इत्र लांच किया था।अखिलेश यादव आज कन्नौज में प्रेसवार्ता करने आ रहे थे,उससे पहले ही कारवाई को लेकर हलचल बढ़ गई है।पुष्पराज जैन की कस्बा हसायन में इत्र की फैक्टरी पर कई टीमों ने छापेमार कार्रवाई की।बता दें कि यह टीमें कई गाड़ियों में यहां आई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।यह फैक्ट्री पिछले कई साल से बंद थी।
समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना
एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट के जरिये कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी।भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है,जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
जनता देगी जवाब-समाजवादी पार्टी
इसके आलावा समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिये लिखा कि ‘पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार भाजपा के परम सहयोगी आयकर विभाग ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए।डरी भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग यूपी चुनावों में आम है।आएगी उन्होंने जनता सब देख रही है,वोट से देगी जवाब।