Breaking News
Home / ताजा खबर / जगमगाया संसद भवन, मोदी ने किया उद्घाटन

जगमगाया संसद भवन, मोदी ने किया उद्घाटन

15 अगस्त के शुभ उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन को दी सौगात। 865 एलईडी लाइट से पूरा संसद भवन जगमगाया। यह लाइटिंग सिस्टम को महज 21 दिनों में संसद भवन में लाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस व्यवस्था का उद्घाटन किया।

संसद भवन को एलईडी लाइट से जगमगाया गया है। जहां पहले संसद भवन को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर महज 10 से 15 दिन तक सजाया जाता था अब भारतीय लोकतंत्र का मंदिर यानी हमारे देश का संसद भवन अब पूरे साल रोशन रहेगा। मोदी जी ने संसद भवन की इस व्यवस्था का उद्घाटन किया‌। संसद भवन में यह लाइटिंग सिस्टम कंप्यूटर प्रोग्राम के तरीके से भी संचालित होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ‘ओम बिरला’ और अन्य संसद भी मौजूद थे। इस लाइटिंग सिस्टम को ‘डायनामिक्स फसाड’ का नाम दिया गया है।


लाइटिंग की विशेषता

इस लाइट सिस्टम में यह विशेषता है कि यह पल-पल में अपने रंग बदलती है और कभी एक साथ कई रंगों में भी नजर आती है। इस लाइट को शाम 7:00 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक जलाया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=O_wEA1AQuIc&t=29s

Written by- Ayushi Garg

About News10India

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com