Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर रेलवे की तरफ से यूपी बिहार के लोगों के लिए त्यौहार का खास तोहफा

उत्तर रेलवे की तरफ से यूपी बिहार के लोगों के लिए त्यौहार का खास तोहफा

यूपी-बिहार के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से त्योहारों का तोहफा। त्योहारों के सीजन को देखते हुए उत्तर भारत में चलाई जा रही हैं कुछ खास ट्रेनें। अप्रैल मई के महिने में कोरोना की लहर बढ़ने की वजह से कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। वहीं जब कोरोना पर काबू पा लिया गया है और अभी कोरोना नियंत्रण में है तो त्योहार के सीजन को देखते हुए कुछ खास ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाने वाला है।

रेलवे का कहना है कि त्योहार के दिनों में लोगों को घर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उत्तर रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनें अगले सप्ताह से चलाने की घोषणा की गई है। जिनमें से। ज्यादातर ट्रेनें पूर्व दिशा की हैं। उनका कहना है कि दिवाली, दशहरा व छठ में पूर्व दिशा की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होती है। इसे ध्यान में रखकर त्योहार विशेष ट्रेनें घोषित की गई हैं।

त्योहारों के लिए चलाई जाने वाली खास ट्रेनें

गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस।

त्योहारों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों के नाम

09018 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक सितंबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी।

09313 इंदौर पटना फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को एक सितंबर से हफ्ते में 2 दिन यानी सोमवार और बुधवार को चलेगी।

इंदौर पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन वाया लखनऊ 1 सितंबर 2021 से हफ्ते में 2 दिन चलेगी।

09314 पटना इंदौर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

3 सितंबर से पटना इंदौर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक हफ्ते में 2 दिन चलाई जा रही है।

09027 बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस हर शनिवार को चलेगी।

बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 4 सितंबर 2021 से अगले आदेश तक हर शनिवार को चलेगी।

09028 जम्मू तवी बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन 6 सितंबर से अगले आदेश तक हर सोमवार को चलेगी।

09017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर 2021 से अगले आदेश तक हर सप्ताह बुधवार को चलेगी।

About news

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com