श्रीलंका के एक बेहतरीन खिलाड़ी तथा बेहतरीन गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आज क्रिकेट की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
मलिंगा ने मंगलवार यानी 14 सितंबर को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने सन्यास की घोषणा की। बता दे कि मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बहुत पहले ही अलविदा कह दिया था और अब वह आईपीएल भी नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
मलिंगा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं। उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी यात्रा में साथ दिया। अब मैं आने वाले सालों में युवा क्रिकेटरों को अपने अनुभव साझा करूंगा।’
मिली जानकारी के मुताबिक अब कोचिंग की भूमिका में नजर आएंगे। मलिंगा ने वर्ष 2020 में ही t20 क्रिकेट से दूरी बना ली थी और अब उन्होंने आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए मुंबई इंडियंस ने पुष्टि की थी कि मलिंगा अब खेल को अलविदा कहने का पूरी तरह से मन बना चुके हैं।
मलिंगा हमेशा सही एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। टी-20 का उनका कर यार बहुत ही बेहतरीन रहा है। बता दें कि इस गेंदबाज ने 295 टी20 मैचों में 390 विकेट हासिल किए हैं। वही मलिंगा का इकनोमिक रेट 7.07 रहा है और उन्होंने पांच मैचों में 5 विकेट हौल और 10 बार मैच में 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।