बीसीसीआई ने इंग्लैंड वेल्स को हुए नुकसान को देखते हुए जुलाई 2022 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान भरपाई के लिए अतिरिक्त t20 मैच खेलने की पेशकश की है
बता दें कि यह सब कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से हुआ था। जानकारी के मुताबिक भारतीय और इंग्लैंड टीम के टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ी के संक्रमित पाए जाने पर यह मैच रद्द कर दिया गया था। इस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह का कहना है कि अगर ईसीबी पांचवें टेस्ट को लेकर गतिरोध को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए सहमत हो जाता है तो दो अतिरिक्त टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की पेशकश कायम रहेगी।
यह भी पढ़ें: पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार हो सकता है संगीन अपराध, राजस्थान सरकार ने कहीं यह बात
सोमवार को शाह ने बताया कि यह सही है कि जब हम अगले जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेंगे दो अतिरिक्त टी20 आई खेलने की पेशकश की है। तीन टी20 आई के बजाय, हम पांच टी20 आई खेलेंगे। वैकल्पिक रूप से, हम एक खेलने के इच्छुक होंगे -ऑफ टेस्ट भी। यह उन पर निर्भर करता है कि वे इनमें से किसी एक प्रस्ताव को चुनें।
जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में बीसीसीआई ने एक टेस्ट मैच या दो t20 मैच चुनने का अधिकार ईसीबी पर छोड़ दिया है जो कि अगले साल इंग्लैंड की यात्रा के दौरान खेला जाएगा। बता दें कि यदि ईसीबी एक टेस्ट खेलने का विकल्प चुनता है, तो यह एक श्रृंखला का पांचवां मैच होगा, ठीक उसी तरह जो रद्द हो गया था, न कि एक स्टैंडअलोन गेम।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।