मिडिया खबरों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को लेकर रोजाना कोई न कोई किसी बड़े बयान की खबर आती रहती है। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशो में युद्ध व्यापार को लेकर काफी तनातनी चल रही थी। लेकिन अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार चीन को खुलकर चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह दोबारा चुनाव जीते तो चीन के लिए डील और महंगी साबित होगी।
We are doing very well in our negotiations with China. While I am sure they would love to be dealing with a new administration so they could continue their practice of “ripoff USA”($600 B/year),16 months PLUS is a long time to be hemorrhaging jobs and companies on a long-shot….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 3, 2019
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप में ट्ववीट कर कहा ‘ चीन से हमारी बात -चीत अच्छी चल रही है, हालांकि में इस बात पर पूरी तरह परिचित हुं, कि चीनी प्रशासन अमेरिका की नई सरकार से बातचीत करना ज्यादा पसंद करेगा ताकि वो अमेरिका को नुकसान पहुंचाते रहें। ट्रंप यही नहीं रुके, उन्होंने एक ट्वीट कर कहा ” ज़रा सोचिये अगर में दोबारा जीता तो चीन के साथ क्या होगा। चीन के लिए डील और भी टफ हो जाएगी। इसी बीच चीन का व्यापार रुक भी सकता है, इस तरह वंहा नौकरिया, धन, व्यापार पूरी तरह खत्म हो सकता है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR