Breaking News
Home / अपराध / इंटर्नशिप करने जापान से आईआईटी आया था छात्र, बाथरूम में पाया गया मृत

इंटर्नशिप करने जापान से आईआईटी आया था छात्र, बाथरूम में पाया गया मृत

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  आईआईटी गुवाहाटी में विनिमय कार्यक्रम के तहत आए एक जापानी छात्र का शव छात्रावास में पाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृत छात्र की पहचान कोता ओनोदा (22) के रूप में हुई है और उसका शव गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे लोहित छात्रावास में बाथरूम के रोशनदान से लटका पाया गया।


 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। प्रवक्ता ने बताया कि मृत देह को शव-परीक्षण के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय भेजा गया है और नई दिल्ली स्थित जापानी दूतावास को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

ओनोदा जापान की गिफू यूनीवर्सिटी में परास्नातक का छात्र था और वह आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आईआईटी-गुवाहाटी के बायो-साइंस और बायो इंजीनियरिंग विभाग में इंटर्नशिप कर रहा था। उनकी इंटर्नशिप 30 नवंबर को खत्म होनी थी।


 

आईआईटी अधिकारियों ने इस घटना के बारे में विदेश मंत्रालय और गुवाहाटी में मौजूद गिफू यूनीवर्सिटी के एक प्रतिनिधिमंडल को भी जानकारी दी है।

https://www.youtube.com/watch?v=ahTBVxr5gsQ&t=21s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply