Breaking News
Home / खेल / टेनिस : 2019 यूएस ओपन का आगाज आज, भारतीय खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

टेनिस : 2019 यूएस ओपन का आगाज आज, भारतीय खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

‘बिग 3’ यानी राफेल नडाल, जोकोविच और रोजर फेडरर इन तीन खिलाड़ियों का दबदबा तोड़ने की कोशिश करेंगे कई नए युवा खिलाड़ी. आपको बता दें टेनिस रैंकिंग के नंबर वन खिलाड़ी जोकोविच 20 बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन रह चुके हैं और वही राफेल नडाल और फेडरर दोनों 11-11 बार चैंपियन बन चुके हैं.

भारत के सुमित नागल का होगा डेब्यू

भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अंतिम क्वालीफाइंग दौर में जीत हासिल कर सोमवार को रोजर फेडरर से भिड़ने का मौका पाया जो उनके लिए एक ग्रैंड स्लैम डब्लू होगा.

शुक्रवार को अंतिम क्वालीफाइंग दौर में नागल ने ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 2 घंटे 27 मिनट के खेले गए मैच में पहला सेट गवां कर बाकी दोनों सेटों में अच्छी वापसी कर 5-7, 6-4, 6-3 से जीत हासिल की. इस तरह से नागल 22 साल के ग्रैंडस्लैम एकल मुख्य ड्रा में खेलने वाला पांचवां भारतीय बन गया है.

आपको बता दें सोमदेव देववर्मन, युकी भांबरी, साकेत मायनेनी और प्रजनेश गुणेश्वरन इससे पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम में खेल चुके हैं. नागल 2015 में जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले छोटे भारतीय खिलाड़ी बने थे. 1998 बाद पहली बार भारत के दो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इससे पहले महेश भूपति और लिएंडर पेस विम्बलडन में खेले थे. आपको बता दें प्रजनेश का पहला मैच सिनसिनाटी मास्टर्स के विजेतादानिल मेदवेदेव से होगा.

Writen by – Ashish kumar

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com