भारी उठापटक बीच आखिर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक को शुक्रवार के दिन रिलीज कर दिया गया। फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। आप को बता दें कि यह फिल्म पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के ऊपर फिल्माया गया है। फिल्म निदेशक उमंग ने मोदी जी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर को दिखने की कोशिश की है।
बात करें अगर इस फिल्म की तो पीएम मोदी के अलावा कुछ खास नहीं देखने को मिलेगा। इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2013 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिसमें नरेंद्र मोदी (विवेक ओबेरॉय) को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाता है। जिसके बाद फिल्म फ़्लैश बैक में चली जाती है। फिल्म निदेशक उमंग ने नरेंद्र मोदी के बचपन में आदर्श बालक की छवि को पेश करता है जो अपने पिता को चाय बेचने में मदद करता है। जिसके बाद दहेज प्रथा का विरोध करते हुए भी देख जा रहा है। मोदी के द्वारा सन्यासी रूप धारण करना, फिर पहाड़ पर चले जाना, साधु बनकर वापस आना, आरएसएस में भर्ती होना, जिसके बाद देश की सेवा में लग जाना इन तमाम आदि को चीज़ को दिखाया गया है।
बात करें फिल्म में नरेंद्र मोदी की तो उमंग कुमार ने पूरी फिल्म में एक भी ऐसा मौका नहीं छोड़ा है जहां वो नरेंद्र मोदी की जय जयकार ना कर पाएं। फिल्म में नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पेश किया है। लेकिन जब उनके सामने विपक्ष के नेताओं को दिखाने की बात आई है तो उन्हें केवल मज़ाक के तौर पर दर्शकों को हंसाने के लिए दिखाया गया है।
अगर अभिनय की बात करें तो विवेक ओबेरॉय मोदी की किरदार में असरदार साबित हुए। कुछ सीन को छोड़ बाकि विवेक ओबेरॉय बिलकुल असहज दिखे।