ब्राजील में एक जेल में कैदियों के साथ हुई हिंसक भिड़ंत में कम से कम 57 लोगो के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, उत्तरी ब्राजील में स्थित पारा प्रान्त की एक झेल में सोमवार को प्रतिद्वंदी गिरोह के गुटों के बीच हुई झड़प में 57 लोग मारे गए। झेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, कि कैदियों के बीच यह झड़प कई घंटे तक चली थी। यह झड़प इतनी हिंसक भयानक रूप ले लेंगी इस बात का अंदाजा नहीं था। कि 16 लोगो के सिर धड़ से अलग कर दिए।
अल्टामिरा की झेल में हुआ मानवता को सर्मसार कर देने वाला नंगा नाच बताया जा रहा है कि पारा प्रांत की अल्टामिरा झेल में हुआ यह मामला प्रतिद्वंदी गुटों की पुरानी दुश्मनी का कारण था। ब्राजील के एमेजन इलाके में ड्रग्स की तस्करी को लेकर प्रतिद्वंदी गुटों में अक्सर झगड़े होते रहते थे। कैदियों के बीच हुई इस लड़ाई में 57 लोग मारे गए, जिनमे से 16 के सिरों को धड़ से अलग कर दिया गया। भिड़ंत के बाद आग भी लगा दी गई। जिसके बाद बाकी कैदियों की मौत दम घुटने की वजह से हो गई। वही दूसरी तरफ जानकारी है की अल्टामिरा की झेल में क्षमता के अनुसार दो गुने कैदी बंद थे। बताया गया की यह लड़ाई स्थानीय कमांडो क्लास ए गैंग और कमांडो वर्मेल्हो कैंग के बीच हुई थी। कमांडो क्लास ए गैंग के लोग अपने प्रतिद्वंदी गुटों पर टूट पड़े और इस बीच जो भी मिला उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उन्होंने झेल के अंदर आग लगा दी, जिसके चलते कई कैदी घुटन से मर गए। स्थति को जैसे -तैसे काबू में किया गया। घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया यह दिल दहला देने वाली घटना थी। आखिर भिड़ंत इतनी बेकाबू हो गई, कि थोड़ी ही देर में 57 जिंदगी मौत के मुँह समा गई।
EDITOR BY-RISHU TOMAR