इंटरनेट हमारे जीवन की रोचकता और उत्सुकता को दिन वा दिन बढ़ा रहा है हमें देश दुनिया की बहुत सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ही प्राप्त होती है। इंटरनेट हमारे जीवन के मनोरंजन का अहम हिस्सा बन गया है, कई बार जहां अकसर अजीबो गरीब चीजों को देखना हमारा शौक बन गया है ऐसा ही एक जीव मिला है दरअसल अमेरिका के अलास्का के तट से किसी पेड़ की जड़ के जैसे दिखने वाले इस जीव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
एंगलर सारा वासेर-अल्फोर्ड ने उस प्राणी का वीडियो अपलोड किया जिसे अबतक एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है कई लोगो ने इस वीडियो के प्रति अपनी अलग- अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। वेल्स आइलैंड, अलास्का के तट पर इस अजीबोगरीब जीव की वीडियो बनाई गई थी। जब लोगो ने इस वीडियो को देखा तो वह सब हैरत में आ गए और वीडियो को शेयर किया जाने लगा। वही दूसरी और इस वीडियो अपलोड करने वाली वासेर-अल्फोर्ड ने सोशल मीडिया के द्वारा लोगो को बताया वह प्राणी वास्तव में एक बास्केट स्टार था जिसे “पानी में वापस रखा जा चुका है न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, बास्केट स्टार एक प्रकार के वृक्ष की एक प्रजाति है – जो स्टारफिश के समान है – जो कि समुद्र तल पर रहते हैं। उनकी शाखित भुजाएँ उन्हें फर्श पर ले जाने और अन्य समुद्री जानवरों का शिकार करने में मदद करती हैं।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR