आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। जिसके बाद उनकी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें तेज हो गई हैं।अलका लांबा वर्तमान में आम आदमी पार्टी में ही हैं। लेकिन पिछले लंबे समय से बगावती तेवर दिखाती आ रही हैं। उन्होंने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी।
आम आदमी पार्टी की नेता लांबा ने 10 जनपद पहुंचकर सोनिया गांधी से लंबी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ ही दिनों में अलका लांबा कांग्रेस का ‘हाथ’ पकड़ सकती हैं। लांबा दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक हैं।
अलका लांबा ने बताया “मैं पार्टी के भीतर नहीं हूं, इसलिए पार्टी के बाहर से ही एक शुभचिंतक की तरह सुझाव देता रहूंगी, मानो-ना मानो आप की मर्जी.एगर दिल्ली जीतनी है तो अरविंद जी को दिल्ली पर फोकस करना चाहिए और संविधान का कहना है कि पार्टी कन्वीनर का पद संजय सिंह जी को सौंप देना चाहिए, संगठन का अनुभव भी है”।
Written by – Heeta Raina
https://youtu.be/GVaNUuMw1y8