काँग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी वापस मिल गई हैं, जिससे अब वह मानसून सत्र में भी भाग ले सकते हैं। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता वापस मिलने के दरवाजे खुल गए थे।
सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से बयान सामने आया है। कांग्रेस ने कहा हैं कि पार्टी चाहेगी कि मंगलवार को राहुल लोकसभा में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में मुख्य वक्ता बनें। राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जो 23 मार्च से प्रभावी हो गया था।
गौरतलब हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जिससे राहुल का लोकसभा में वापस लौटने का का रास्ता साफ हो गया। आप को बता दें, सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ सरनेम मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद की सदस्यता बहाल कर दी।