Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन में बच्चे पैदा करने वालों को मिलेगा कर्ज

चीन में बच्चे पैदा करने वालों को मिलेगा कर्ज

चीन के कई राज्यों ने लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते योजनाएं शुरू की हैं बता दे की जिलिन में बैक उन लोगों को कर्ज देंगे जो बच्चे पैदा करेंगे, उत्तर पूर्वी चीन के जिलिन प्रांत में शादीशुदा जोड़े यदि बच्चे पैदा करते हैं तो उन्हें दो लाख युआन का बैंक लोन मिल सकता है

चीन में बच्चे पैदा करने वालों को मिलेगा कर्ज

चीन के कई राज्यों ने देश की कम होती आबादी से निपटने के लिए ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिनमें बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को वित्तीय लाभ दिए जा सके जिलिन प्रांत ने जो योजना शुरू की है उनमें ऐसे छोटे व्यापारियों को टैक्स में राहत दिए जाने की भी बात की गई है जिनके दो या तीन बच्चे हैं जिलिन प्रांत की सरकार ने पिछले हफ्ते जारी एक बयान में इस योजना का ऐलान किया

बता दे की इस क्षेत्र की आबादी में 2010 के मुकाबले 2020 में 10.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गई है इसके अलावा जिलिन में तो आबादी 12.7 फीसदी घट गई. इस साल मई में चीन ने अपनी जनसंख्या नीति में बड़ा बदलाव करते हुए कहा था कि लोगों को दो की जगह तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी. और इससे पहले देश में एक बच्चा पैदा करने की नीति सख्ती से लागू थी, इस नीति की शुरुआत 1979 में की गई थी

यह भी पढ़ें: चीन ने यूरोपीयन देश को इतिहास के कचरे के डिब्बे में फेंक देने की दी धमकी

उस समय चीन की सरकार का कहना था कि गरीबी मिटाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण करना आवश्यक है 2015 के अंत में दो बच्चों की नीति लागू होने के बाद देश में प्रजनन दर में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि नहीं दर्ज की गई.

हाल ही में जारी सरकारी आंकड़ोंके मुताबिक चीन में 2020 में प्रति महिला जन्मदर 1.3 बच्चे हैं जो जापान और इटली जैसे देशों के समान हैं जहां की आबादी में गंभीर कमी दर्ज हो रही है और अब चीन दो की दर चाहता है ताकि आबादी में कमी ना हो

यह भी पढ़ें: चीन ने यूरोपीयन देश को इतिहास के कचरे के डिब्बे में फेंक देने की दी धमकी

बता दे की कम से कम 14 चीनी प्रांतों में परिवार नियोजन कानूनों में या तो स्थानीय रूप से संशोधन किया गया है या संशोधनों के माध्यम से नए कानून बनाने के बारे में अधिक जनमत एकत्र किया जा रहा है

वहीरिपोर्ट के मुताबिक 168 दिनों की मातृत्व छुट्टी को भुगतान के साथ पूरे एक साल तक बढ़ाया जाए इसके अलावा जिलिन ने भी कहा है कि पूरे भुगतान के साथ मातृत्व अवकाश को 98 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन किया जाएगा, वही पुरुषों को भी 15 दिन के बजाय 25 दिन का पितृत्व अवकाश मिलेगा इसके अलावा दक्षिणी चीनी प्रांत हैनान में तीन साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश पर खर्च करने के लिए हर दिन एक अतिरिक्त घंटे की छुट्टी की पेशकश की गई है

About News Desk

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com