Breaking News
Home / ताजा खबर / सऊदी अरब में तीन हजार अमेरिकी सैनिक तैनात, ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को दी सूचना

सऊदी अरब में तीन हजार अमेरिकी सैनिक तैनात, ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को दी सूचना

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता :-   सऊदी अरब में अमेरिकी हितों की रक्षा करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन हजार सैनिकों के तैनाती की मंजूरी दे दी है। ट्रंप नेमंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस को औपचारिक रूप से इसका सूचना दी।  सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर संदिग्ध ड्रोन हमले के बादअमेरिका ने यह कदम उठाया है। बता दें कि इस हमले के लिए सऊदी ने ईरान को जिम्मेदार बताया था। हालांकि ईरान ने ऐसे किसी भीहमले में अपना हाथ होने से साफ इनकार किया था।


 

अमेरिकी कांग्रेस को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि सऊदी अरब में अमेरिका के हितों की रक्षा और ईरान द्वारा बढ़ते खतरों सेनिपटने के लिए इन सैनिकों को तैनात किया गया है। उन्होंने लिखा कि सैनिकों की तैनाती से ईरान के आक्रामक नीति का जवाब दियाजा सकेगा। इससे क्षेत्र में स्थिरता भी आएगी। 


 

ट्रंप ने यह भी लिखा कि इन सैनिकों में से अधिकांश को पहले ही सऊदी अरब भेजा जा चुका है। बाकी जवानों को भी जल्द ही तैनात दिया जाएगा। इनकी कुल संख्या तीन हजार होगी। 

https://www.youtube.com/watch?v=9LKgQvLvSWU&t=13s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply