Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / सीएम कॉलेज में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि।

सीएम कॉलेज में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि।

  • वरुण ठाकुर– दरभंगा 18 फरवरी स्थानीय सी एम कॉलेज दरभंगा में आज कॉलेज परिवार की ओर से पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर मुस्ताक अहमद ने कहा कि हम भारतवासी अपने जांबाज सेना की बदौलत ही सुख चैन का जीवन जीते हैं।

लेकिन हमारे रक्षकों को मानव के भक्षक आतंकवादी ने शहीद कर डाला है। हमारे 40 शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी ।हम भारतवासी अपने बाहरी और अंदर के दुश्मनों को सबक सिखा कर रहेंगे ।

डा़ अहमद ने कहा कि सीएम कॉलेज समस्त परिवार सेना के साथ सरहद पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज की ओर से इस आशय का पत्र माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल ,एवं कुलपति जी को प्रेषित किया जाएगा ।

इस अवसर पर शहीद अमर रहे और जय हिंद के नारे लगाए गए ।अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

About News10India

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply