सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में अब छात्रों का भविष्य और उनकी जिंदगी सुरक्षित नहीं रह गई है. कभी स्कूल में हत्या का मामला सामने आता है तो कभी बच्चियों के साथ यौन शोषण का. हरियाणा के पानीपत में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक टीचर ने 12वीं क्लास के छात्र का इतना उत्पीड़न किया कि उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. छात्र ने यह काम टीचर के घर के सामने जाकर किया.
डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लड़के ने खुद को गोली मार ली है. हम मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को आनन-फानन में सिविल अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल में टीचर लगातार कुछ समय से उसे परेशान कर रहे थे, इससे तंग आकर उनके बेटे ने उनकी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.
पिता ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे अजय घर से बाहर निकला था, लेकिन उसके बाद घटना के बारे में उन्हें पता चला. पिता ने बताया कि उनका बेटा 12वीं में पढ़ता था. स्कूल में एक टीचर उसे लगातार परेशान कर रहा था. आरोपी छात्र को स्कूल के कमरे में अलग बंद कर देता था, जिसके कारण हताश होकर अजय ने यह कदम उठाया. मृतक छात्र के पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
https://www.youtube.com/watch?v=hTxYj3W6sNA