Breaking News
Home / अपराध / अमेरिका में सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत, पुलिस को ‘हिट एंड रन’ का शक

अमेरिका में सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत, पुलिस को ‘हिट एंड रन’ का शक

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-    अमेरिका में टेनेसी राज्य के दक्षिण नैशविले में एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जूडीस्टेनली (23) और वैभव गोपीसेट्टी (26) टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र थे और वे कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से खाद्य विज्ञानकी पढ़ाई कर रहे थे। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारत में इनके अंतिम संस्कार का बंदोबस्त करने के लिए 42,000 डॉलर से अधिक काफंड जुटाया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि स्टेनली और गोपीसेट्टी की 28 नवंबर की रात कोहिट एंड रनमामले मेंमौत हो गई।


 

मेट्रो नैशविले पुलिस विभाग ने रविवार को बताया कि इस हादसे में शामिल ट्रक के मालिक डेविड टोरेस (26) ने पुलिस के समक्षआत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने बताया कि टोरेस ने सवालों के जवाब नहीं दिए। अधिकारियों ने डीएनए नमूने लिए हैं। जांच चलरही है।

पुलिस के अनुसार, टोरेस के ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमें दोनों भारतीय छात्र सवार थे।

https://www.youtube.com/watch?v=xCtL_zDcs7M&t=29s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply