जिला कृषि विकास एवं संस्कृति प्रदर्शनी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के रेलवे स्टेडियम में संगीत संध्या कायर्क्रम आयोजित किया गया। जिसमें सपना चौधरी को संध्या कायर्क्रम में बुलाया गया। हरयाणवी गाना “गोली चल जावेगी” पर सपना चौधरी धमाकेदार एंट्री की। सपना के ठुमके देख मौजूदा भीड़ बेकाबू हो गए जिसके बाद झड़प देखने को मिला।
आपको बता दें कि मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी द्वारा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपना चौधरी के गाने पे दर्शक बेकाबू हो गए वहाँ एकत्रित लोगो की भीड़ अनियंत्रित हो गयी। ‘बेरिकेडिंग’ को तोड़ दर्शक मंच तक पहुंचने की कोशिश करने लगे। पुलिस भीड़ को अनियंत्रित देख फ़ौरन ही सपना चौधरी की सुरक्षा को देखते हुए मंच को घेर लिया। जिसके बाद एडीएम सिटी और आयोजकों के समझाने के बावजूद जब दर्शक नहीं माने तो पुलिस बल ने लाठिया बरसाई। जिससे लोगो को मामूली चोटे भी आयी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्त करनी पड़ी।
पुलिस कार्यक्रम ख़त्म होने की धमकी देकर लोगो को जैसे-तैसे भीड़ को काबू करके शांत किया। लेकिन, बाद में सपना चौधरी बैक स्टेज पे आराम करने लगी। दर्शकों ने सपना चौधरी का दोवारा लौटने का इंतज़ार देर रात तक करते रहे, लकिन वो दोवारा मंच पर नहीं आयी।
गौरतलब है की स्थानीय प्रशासन कि लापरवाही देखने को मिली क्योंकि मंच पे कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसकी ऊंचाई काफी काम थी। जिसके पीछे दर्शक कार्यक्रम ठीक से नहीं देख पा रहे थे और भीड़ बेकाबु हो गई।