Breaking News
Home / ताजा खबर / जिला प्रशासन एवं समाजसेवी ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान

जिला प्रशासन एवं समाजसेवी ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान

शिवहर जिले में  रेड क्रॉस सोसायटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 30 लोगों ने रक्तदान किया है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शहर जिला पदाधिकारी अरशद अजीज , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ,अपर समाहर्ता शंभू शरण, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद, सहित खोरी पाकर पुल के संघर्ष समिति के संयोजक संजय कुमार सिंह, संघर्षशील युवा अधिकार मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार, रोशन कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, रेखा सिंह, भाजपा नगर व्यवसायिक मंच के अध्यक्ष राधाकान्त गुप्ता उर्फ बच्चू जी, ओंकार मेडिकल के प्रबंधक राजू कुमार सहित कई लोगों ने रक्तदान कर महादान किया है।


आज इस सुभ अवसर पर मौजूद रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारीगन, प्रसांत बाबू,अजबलाल चौधरी, नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, हरिद्वार पटेल, विजय विकास,राजद नेता बशीष्ठ राउत, राजद जिला अध्यक्ष गुडू कुमार यादव आदि मौजूद थे। अब ज़िले वासियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।अब जिले में पोस्टमार्टम बल्ड बैक आदि की पूरी सुविधाएं मुहैया करा दिया गया है। जिले वासियों ने शिवहर डीएम को दिल से बधाई देते हुए कहा कि ‘आप ने जो जिला को दिया है जिला वासी कभी नही भूलेगी।’

जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा है कि ‘हमारे और आपके दिए गए रक्तदान से किसी दूसरे का व्यवसाय एवं असहाय लोगों का जान बचाया जाता है इसलिए रक्तदान करना अति जरूरी है रक्तदान स्वेच्छा से करना चाहिए।’ जबकि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि ‘दांत होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और रक्त आधान के लिए उसका उपयोग होता है रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा दिए गए रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।’ जबकि सिविल सर्जन डॉक्टर धनेश कुमार सिंह ने बताया है कि ‘आज के रक्तदान शिविर में तकरीबन 30 लोगों के द्वारा महादान रक्तदान किया गया है यह रक्तदान मुजफ्फरपुर मेडिकल भेजा जाएगा जहां पर इसकी सभी प्रकार की जांच की जाएगी।’


गौरतलब हो कि सिविल सर्जन डॉक्टर धनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शिवहर ब्लड स्टोरेज पुराना सदर अस्पताल में संचालित है फिलहाल एक भी यूनिट ब्लड नहीं है यह रक्तदान शिविर में लिए गए रक्त को भेज भेजा जाएगा और वहां से लगभग 8 -10 यूनिट ब्लड को स्टोर में मंगाया जाएगा जबकि शिवहर में 20 यूनिट ब्लड रखने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया है कि सरोजा सीताराम अस्पताल में ब्लड बैंक की सारी प्रक्रिया पूर्ण होने की लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं।

शिवहर से मोहम्मद हसनैन

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com