Breaking News
Home / ताजा खबर / आमिर खान की बेटी ईरा खान ने “LOVE” का किया खुलासा

आमिर खान की बेटी ईरा खान ने “LOVE” का किया खुलासा

मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट से मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी ‘ईरा खान’ ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बयान दिया है कि वह म्यूजिशियंस ‘मिसाल कृपलानी’ को डेट कर रही है।

पिछले काफी वक्त से ईरा के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन कभी इरा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा नहीं किया था। लेकिन ईरा ने इस बात को ऑफीशियली एक्सेप्ट कर लिया कि वह और मिसाल साथ है।


Confirm! इस म्यूजीशियन को डेट कर रही हैं Aamir Khan की बेटी Ira Khan, खुद किया खुलासा
बता दें कि ईरा इंटाग्राम पर मिसाल की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। वैलेंटाइन डे के मौके पर भी ईरा ने वीडियो पोस्ट कर मिसाल को टैग किया था। जिसके बाद वैलेंटाइन डे पर भी दोनों को एक वीडियो में साथ देखा गया।

कॉफी विद करण में पहुंचे जब आमिर खान को जब ईरा और जुनैद के बारे में पूछा गया तो आमिर खान ने कहा था कि ‘ईरा और जुनैद दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं और जल्द ही उनकी फिल्म को लेकर ऑफिशल घोषणा की जाएगी।’


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply