सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर निवासी युवती की बिना मर्जी शादी करना महंगा पड़ गया। विदा होकर ससुराल जाने के दौरान मवाना नहर पर दुल्हन ने मदद के लिए शोर मचा दिया।
जिस पर पुलिस ने गाड़ी रुकवा ली तथा दूल्हे एवं रिश्तेदारों को लेकर मवाना थाने आ गई। यहां से उन्हें परीक्षितगढ़ पुलिस को सौंप दिया। गांव दुर्वेशपुर निवासी युवती का दूसरे गांव अगवानपुर निवासी दूसरी जाति के युवक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
इसकी जानकारी एक सप्ताह पहले परिजनों को हो गई। जिस पर उन्होंने आनन-फानन में जानसठ तहसील के गांव कुन्हैड़ा निवासी युवक से विवाह तय कर दिया।
वर पक्ष बृहस्पतिवार को गांव दुर्वेशपुर पहुंचा और शादी की रस्म पूरी करके दुल्हन को विदा कर दिया। देर शाम दुल्हन के साथ दूल्हा एवं उसके परिजन कार में कुन्हैड़ा के लिए रवाना हुए।