हिंदुस्तानी नारी के लिए सिंदूर बहुत महत्व रखता है। शादी के दिन से अपने मरणोपरांत तक महिलाएं मांग में सिंदूर भरती हैं। ऐसा कहा जाता है कि सुहागन स्त्रियों के शरीर पर कोई गहना ना हो तब भी माथे में दमकता लाल सिंदूर उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है।
आइए जानते हैं सिंदूर भरने के पांच महत्वपूर्ण कारण
1 .धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है मांग में सिंदूर भरने से पति की आयु बढ़ती है और स्त्री के सौभाग्य में वृद्धि होती हैं।
2 .ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पत्नी के मांग में सिंदूर लगा हुआ है तो उसके पति की अकाल की मृत्यु नहीं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
3 .सिंदूर माता लक्ष्मी के सम्मान का प्रतीक माना जाता हैं। इसलिए स्त्री को अपने मांग में सिंदूर लगानी चाहिए। इससे जीवन खुशहाल रहता हैं।
4 .वैज्ञानिक कारणों की बात करें सिंदूर में पारा धातु पाया जाता है, जिससे शरीर पर लगाने से विधुत ऊर्जा नियंत्रित होती हैं। इससे महिलाओं को नींद अच्छी आती हैं तथा सिर दर्द की समस्या से राहत मिलती हैं। साथ ही साथ ब्रेन संबंधित बिमारी होने के चांस कम जाते हैं।
5 .सिंदूर में पारा होने से चेहरे पर जल्दी झुर्रियां भी नहीं पड़ती हैं तथा इससे चेहरे पर निखार आता है और महिलाओं की खूबसूरती बढ़ जाती है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।