म्मू कश्मीर में हुए मुठभेड़ के बाद सेना का ऑपरेशन तेज हो गया है। अब तक बीते 24 घंटो मे सुरक्षाबलो ने जम्मू कश्मीर मे 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
ऐसा सामने आया है कि इनमे से ही कुछ आतंकी हाल ही मे हुई जम्मू कश्मीर के आम नागरीको कि हत्या मे शामिल थे। पुलिस के मुताबिक पिछले घंटो मे सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच 5 से अधिक बार मुठभेड़ हो चुकी है। बता दें कि एक मुठभेड़ में हमारे 5 जवान भी शहीद हो गए है।
सेना के ऑपरेशन के चलते जम्मू कश्मीर के कई जिलों में एनकाउंटर से किए सुरक्षाबलो ने आतंकी ढेर
अनंतनाग : सोमवार सुबह हुए एनकाउंटर मे सुरक्षाबलो ने एक आतंकी को मार गिराया, इस घटना के दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ, अभी तक उस आतंकी कि जानकारी नहीं मिल सकी है।
बांदीपोरा : अनंतनाग के साथ ही सेना ने कई जिलों मे एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया, इस ऑपरेशन से भी सुरक्षाबलो ने किया एक आतंकी ढेर। मरे हुए आतंकी का नाम इम्तियाज़ अहमद डार है, बताया जा रहा है की यह आतंकी लश्कर ए तैयबा (टीआरएफ) से जुडा है और आम नागरिकों की हत्या मे भी यह आतंकी शामिल था।
शोपियां : देर रात शोपियां जिले के तुलरान इलाके मे सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया कई घंटो की मुठभेड़ मे सुरक्षाबलो ने तीन आतंकियों को मार गिराया। उन तीन आतंकियों के नाम दानिश अहमद, यावर अहमद और मुख़्तार अहमद है, मारे गए आतंकियों के पास से दो पिस्टल और एक एके -47 भी बरामद की गई है। इन आतंकियों में से मुख़्तार अहमद गंदरबाल मे एक आम नागरिक की हत्या मे शामिल था।
शोपियां जिले के फेरोपोरा इलाके मे हुए मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन मे सेना ने एक आतंकी को मार गिराया, इलाके मे सर्च ऑपरेशन है अभी भी जारी।
आपको बता दें की, सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर मे आम लोगों को निशाना बना कर हमला करने की थी एजेंसीयो को खबर, तीन महीने से कश्मीर घाटी मे नागरिकों को टारगेट बनाकर हत्या की जानकारी सुरक्षा एजेंसीयो के पास थी फिर भी सुरक्षा एजेंसीयो से कहा हुई चूक। ऐसा सामने आया है की इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है।
वही, प्रदेश मे 5 निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर हत्या किए जाने के बाद श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया है। जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ग्रह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की, जिससे ग्रह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा एजेंसीयो के टॉप एक्सपर्ट को कश्मीर भेज दिया है।
सुरक्षाबलो और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सेना एक्शन मे है और जम्मू कश्मीर के ज्यादातर जिले मे सेना तैनात की गई है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।