Breaking News
Home / अपराध / रियल लाइफ की डॉली, झांसे में फंसाकर लोगों को लूटती थी

रियल लाइफ की डॉली, झांसे में फंसाकर लोगों को लूटती थी

नबीला शगुफी की रिपोर्ट

राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दुल्हन लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनसे शादी करती थी फिर घर से रूपए-पैसे और गहने लेकर फरार हो जाती थी। ये घटना राजस्थान के पाली जिले की है। मनीषा परमार (दुल्हन) अकेले ही ये काम नहीं करती बल्कि उसके साथ पूरा एक गैंग है जो लोगों को अपने झांसे में फंसाकर लोगों को लूटने का काम करते हैं।

ये गैंग पहले लड़के और उसके पूरे परिवार और जाति आदि का पता करते थे और फिर लड़की को उसी जाति का बताकर शादी करा देते हैं। मनीषा परमार ने बताया कि उसने पहले भी शादी का झांसा देकर कई लोगों को फंसाया था। लेकिन इस बार बस अपने मोबाइल फोन की वजह से पकड़ी गई।

पाली जिला पुलिस की सीआई, एसआई के नेतृत्व में टीम गुजरात भेजी गई जहां उसने शादी की थी और दिव्या बेन के नाम से रह रही थी। दुल्हन ने अपनी सिम बदल दी थी पर मोबाइल बदलना भूल गई जिससे पुलिस ने लोकेशन ट्रैस करके उसे पकड़ लिया। पुलिस अभी जांच-पड़ताल कर रही है कि इस लुटेरी दुल्हन ने कितने लोगों को ठगा है।

About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com