नबीला शगुफी की रिपोर्ट
हाल में ही हुए एक अध्ययन के अनुसार पुरुष प्रधान फिल्मों की अपेक्षा महिला प्रधान फिल्में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती हैं। यह अध्ययन शोध एजेंसी, क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी व टेक कंपनी शिट 7 ने किया है। अध्ययन में जनवरी 2014 से दिसंबर 2017 में रिलीज हुई दुनिया भर की अच्छी कमाई करने वाली 350 फिल्मों को शामिल किया गया। शोध के परिणाम के अनुसार फिल्म चाहे छोटे बजट की या बड़े बजट की अगर उसमें मुख्य किरदार में अगर महिला है तो वह अच्छी कमाई करती है। भारत में भी पिछले कुछ समय से महिला प्रधान फिल्मों को मिलती प्राथमिकता इस बात का सुबूत है।
इसके अलावा अध्ययन के दौरान एक और बात सामने आई कि जो फिल्में बेचडेल टेस्ट पास करती हैं उनकी कमाई भी अच्छी होती है।
क्या है बेचडेल टेस्ट?
इसका अविष्कार कार्टूनिस्ट, एलिसन बेकडेल ने किया है। जिसमें ये देखा जाता है कि अगर दो महिलाओं को किसी फिल्म में लिया गया है तो वह एक पुरुष के अलावा और किन विषयों पर बात करती है।
अध्ययन में शामिल 350 फिल्मों में से महिला प्रधान फिल्मों के तौर पर 105 फिल्मों का नाम था।