वाराणसी में इलेक्ट्रिक बसों से पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो लगे बैनर को हटा दिया गया है।आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी ने वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से आपत्ति जताते हुए शिकायत की थी।जिसके बाद ही इलेक्ट्रिक बसों पर लगाए गए बैनर को हटा दिया गया है।दरहसल वीसीटीएसएल के एमडी केके तिवारी को सपा महानगर अध्यक्ष ने फोन कर कहा था कि बसों से योगी सरकार के लगाए गए बैनर को हटाया जाए।इस दौरान प्रबंध निदेशक ने कहा कि आचार संहिता का पालन करते हुए बसों से प्रतिबंधित पोस्टर हटा दिए गए हैं।
सामग्री वितरण से भी पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो हटाने की मांग
गौरतलब है भाजपा पर चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है।इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने एडीएम और जिलापूर्ति अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है।वहीँ पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो लगी सामग्री वितरण को आचार संहिता उल्लंघन करार देते हुए फोटो हटवाने की मांग भी की है।फिलहाल जिलापूर्ति अधिकारी ने शिकायत पर जांच का आश्वासन दिया है।
आज से प्रयागराज के लिए बसों का विशेष संचालन
आपको बता दें कि प्रयागराज माघ मेले के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से लगभग 200 बसों को का संचालन किया जाएगा।वहीं हर साल की तरह इस साल भी वाराणसी,सोनभद्र,,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर से बसों को विभिन्न रूटों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।जिससे श्रद्धालुओं को हर घंटे बस उपलब्ध की जायगी,जो की 13 जनवरी से रात 12 बजे से लोगों को उपलब्ध होंगी।